Follow us

29/11/2023 10:15 am

Download Our App

Home » News in Hindi » खेल » सचिन बैसोया बने जीव मिल्खा सिंह इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के चैम्पियन

सचिन बैसोया बने जीव मिल्खा सिंह इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के चैम्पियन

लोकल गोल्फर अभिजीत सिंह चड्ढा ने जमाल हुसैन के साथ साझा किया दूसरा स्थान

चंडीगढ़: चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब में खेली जा रही डेढ करोड़ की ईनामी राशि वाली टाटा स्टील पीजीटीआई टेक स्पोर्ट्स जीव मिल्खा सिंह इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट दिल्ली के सचिन बैसोया ने अपने नाम कर लिया है। बैसोया (66-68-71-67) ओवरनाईट दूसरे और तीसरी बार बढ़त पर रहे और चौथे राउंड में तीन बर्डी और एक ईगल का जमाकर टूर्नामेंट का कुल स्कोर 16-अंडर 272 किया। 28 वर्षीय सचिन, जिन्होंनें अपने करियर का दूसरा और सीजन का भी दूसरा खिताब जीता है साढे 22 लाख रुपये का ईनामी चेक लेकर घर लौटे । इस जीत से उन्हें टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। दिल्ली गोल्फ क्लब के इस प्रोफेशनल की अब तक की सीजन की कमाई 63,46,666 रुपये है। टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में बैसोया अपने करीबी दोस्त ओम प्रकाश से लगभग 21 लाख रुपये पीछे हैं।

बैसोया की तरह चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा (70-66-70-67) ने भी 67 का एरर फ्री कार्ड लाया जिससे की वे एक स्थान आगे बढ़े और अंत में 15-अंडर 273 के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर काबिज हुये। बांग्लादेश के जमाल हुसैन (65-68-69-71) रविवार को 71 का स्कोर बनाकर एक पायदान फिसल गये और चड्ढा के साथ 15-अंडर-273 के साथ संयुक्त उपविजेता रहे।

भारतीय गोल्फ के दिग्गज और टूर्नामेंट के मेजबान जीव मिल्खा सिंह (72-70-72-73) के साथ संयुक्त रुप से 37वें स्थान पर है।   

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS