चंडीगढ़ : देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर 45-बी, चंडीगढ़ के एन. एस. एस यूनिट्स द्वारा खादी इंडिया के सहयोग से ‘वोकल फॉर लोकल’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य खादी और स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देना और दूसरे देशों से आयातित वस्तुओं की तुलना में इन्हें प्राथमिकता देना था। विद्यार्थियों में खादी और भारतीय हथकरघा उत्पादों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चरखे का भी प्रदर्शन किया गया।
खादी इंडिया के उत्पादों के विभिन्न स्टाल्स के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित दीयों, मोमबत्तियों और अन्य सजावटी सामग्री और खाद्य पदार्थों के लगभग 20 स्टॉल भी लगाए गए।
दीयों और मोमबत्तियों की बिक्री से प्राप्त आय को अनाथालय में दान के रूप में दिया जायेगा । आशियाना चिल्ड्रन होम, पंचकूला द्वारा भी दीयों, मोमबत्तियों तथा सजावटी सामग्री का एक विशेष स्टॉल लगाया गया था।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नेमी चंद, एन.एस.एस राज्य संपर्क अधिकारी, चंडीगढ़ ने देव समाज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मीना चोपड़ा तथा कॉलेज के एन.एस.एस प्रोग्राम अफसर डॉ रूचि भाटिया तथा डॉ लवलीन कौर सोही की उपस्थिति में किया।
इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर, देव समाज कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के सेक्रेटरी डॉ. अग्नीज़ ढिल्लों थे। इस नेक काम में सहयोग के लिए कॉलेज स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी से विभिन्न उत्पादों की खरीदारी भी की ।