चंडीगढ़:
28 मार्च से 12 अप्रैल तक पुणे में आयोजित की जाने वाली बीसीसीआई सीनियर्स वूमैन्स इंटर जोनल मल्टी डेज ट्राॅफी के लिये यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन की नंदिनी शर्मा का चयन नार्थ जोन टीम में किया गया है।
यह फैसला गुरुग्राम स्थित सुल्तानपुर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित नॉर्थ जोन सिलेक्शन कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया। नंदिनी के डोमेस्टिक प्रदर्शन को देखते हुये सिलेक्शन समिति ने उनके चयन पर मोहर लगाई।
नंदिनी के इस चयन पर यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने प्लेयर को बेहतर खेल के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की।