Chandigarh:
भाजपा नेताओं की ओर से गठित पेंडू विकास मंच पर कांग्रेस नेता हरमेल केसरी ने सवाल उठाया है। इसके साथ ही केसरी ने भाजपा नेताओं का धन्यवाद भी किया है कि गांव वालों की तरह अब वह मान रहे हैं कि पिछले 10 साल में उनकी पार्टी ने यहां पर कोई विकास नहीं किया है। इसी का नतीजा है कि इस बार भाजपा चुनाव हारने जा रही है।
केसरी का कहना है कि चुनाव नजदीक होने के कारण मंच का गठन करने से अब कोई समाधान नहीं होगा क्योंकि गांव वाले भी भाजपा के इस दोहरे मापदंड को समझ चुके हैं। केसरी का कहना है कि वह भाजपा नेताओं का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न डालने का निर्णय किया है लेकिन वह उन नेताओं को कहना चाहते हैं कि इससे वह अपनी पार्टी के खिलाफ तो नाराजगी जाहिर कर देंगे लेकिन अच्छा होगा कि वह नेता लोगों को नोट का प्रयोग ना करके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट डालने की अपील करें।
कांग्रेस नेता हरमेल केसरी का कहना है कि पिछले 10 साल में भाजपा ने गांव वालों से वोट तो लिए लेकिन उनकी सांसद किरण खेर ने कोई काम नहीं किया। केसरी का कहना है कि सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू भी मंच की ओर से शनिवार को बुलाई प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद थे।
उनका कहना है कि पेंडू विकास मंच का गठन करने और उनके भाजपा नेताओं द्वारा नोट का प्रयोग करने के मामले में भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा और सांसद किरण खेर को भी अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह शहर वासियों को मान लेना चाहिए कि भाजपा के कार्यकर्ता खुद अपनी पार्टी के खिलाफ नोट का प्रयोग करेंगे।
उनका कहना है कि चुनाव आयोग एक तरफ जायदा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहा है और भाजपा के नेता नोट का प्रयोग करके वोट प्रतिशत को कम करके लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।