सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बड़ा फैसला सुनाया, न्यायालय ने आप कांग्रेस महागठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है.
आप ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगा कर रिट दाखिल की थी व सबूत सौंपे थे जिसमें रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह वोटों से छेड़छाड़ करते कैद हुई थे। जिसके बाद बीजेपी के कैंडिडेट मनोज कुमार को मेयर बना दिया था। बाद में वीडियो बाहर आने व सुप्रीम कोर्ट के तल्ख रवैये को देखकर मनोज कुमार ने इस्तीफा दे दिया था।
आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। रिटर्निंग अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और लीगल एक्शन की भी बात सामने आ रही है।
आप ने इसे इतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि यह जहां खुशी मि बात है वही चिंता का विषय है कि इस छोटे से चुनाव में इस प्रकार गड़बड़ी की गई है, वही लोकसभा चुनाव में क्या होगा। उधर आप कांग्रेस पार्षद जश्न मना रहे है।
इस दौरान मुख्यमंत्री पँजाब भगवंत मान ने इस फैसले को सच्चाई की जीत बताया है। पढ़ें यह ट्वीट।