चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड द्वारा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के ऊपर के दो मंजिलों को तोड़ने के आए ताजे सैकड़ों नोटिस के संदर्भ में सैकड़ों अलॉटियों ने आपकी आवाज पार्टी के नेतृत्व में एडवाइजर राजीव वर्मा को सौंपा ज्ञापन।आपकी आवाज पार्टी के प्रधान प्रेमपाल चौहान ने बताया कि 16/9/2010 में चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा ईडब्ल्यूएस मकान में ऊपर की दो मंजिलों को इजाजत दे दी ; और तो और उस ऑर्डर में मोबाइल रिपेयर शॉप ,बार्बर शॉप ,टीवी रिपेयर शॉप, कंप्यूटर सेंटर ,स्टेशनरी शॉप ,इलेक्ट्रिकल शॉप भी खोलने की इजाजत दे दी गई थी लेकिन अब पलटवार करते हुए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने शहर के सभी अलाटियों को ऊपर की दो मंजिलों के तोड़ने के नोटिस थमा दिए हैं शहर भर के लाखों ईडब्ल्यूएस मकान में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है इसीलिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रेमपाल चौहान ने आज शहर के एडवाइजर राजीव वर्मा से मुलाकात कर लोगों की व्यथा उनसे बताई और उन्हें गुजारिश की चंडीगढ़ प्रशासन का ही 2010 का ऑर्डर को नकारते हुए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने एक बार फिर से नोटिस निकाल दिए हैं उन्होंने गुजारिश की शहर भर के आम लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। एडवाइजर राजीव ने मेमोरेंडम लेते हुए प्रेमपाल चौहान को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा।
Home
»
News in Hindi
»
पंजाब
»
हाउसिंग बोर्ड के सैंकड़ों अलाटियों की आवाज बनी ‘आपकी आवाज पार्टी’, एडवाइजर को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
हाउसिंग बोर्ड के सैंकड़ों अलाटियों की आवाज बनी ‘आपकी आवाज पार्टी’, एडवाइजर को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
ਸਰਸ ਮੇਲੇ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਰਾਤ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਗਾਇਕ ਰਣਜੀਤ ਬਾਵਾ ਨੇ ਕੀਤਾ ਦਰਸ਼ਕਾਂ ਦਾ ਭਰਪੂਰ ਮਨੋਰੰਜਨ
18/10/2024
9:36 pm
ਸਰਸ ਮੇਲੇ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਰਾਤ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਗਾਇਕ ਰਣਜੀਤ ਬਾਵਾ ਨੇ ਕੀਤਾ ਦਰਸ਼ਕਾਂ ਦਾ ਭਰਪੂਰ ਮਨੋਰੰਜਨ ਸੰਗੀਤਕ ਸ਼ਾਮ ਵਿੱਚ ਮਾਲ ਤੇ