Follow us

13/02/2025 6:30 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » खेल » दी स्ट्रेगलर्स ऑफ क्रिकेट क्लब के शताब्दी समारोह दौरे में खिलेगी यूटीसीए की टीम

दी स्ट्रेगलर्स ऑफ क्रिकेट क्लब के शताब्दी समारोह दौरे में खिलेगी यूटीसीए की टीम

चंडीगढ़: पटियाला के तत्कालीन महाराज भूपिन्दर सिंह द्वारा वर्ष 1925 में स्थापित किये गये ऐशिया के पुराने क्रिकेट कल्बों में से एक ‘दी स्ट्रेगलर्स आफ क्रिकेट कल्ब’ की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर लंदन स्थित यह कल्ब ‘सेंटनरी क्रिकेट टूर आफ इंडिया’ के अंतर्गत भारत दौरा करेगा। इस कल्ब के प्लेयर्स दिल्ली, चंडीगढ़ और पटियाला में स्थानीय क्रिकेटर्स के साथ प्रदर्शनी मैच खेलेंगें।

इसी कड़ी में कल्ब के सम्मानीय सदस्य शिव देव दत्त ने यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन के साथ मुलाकात की और यूटीसीए के साथ मैच खेलने का प्रस्ताव दिया। दत्त ने संजय टंडन को क्लब की सौ वर्ष पुरानी विरासत के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया।

टंडन ने भी प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की और अगले वर्ष मार्च में होने वाले क्लब के इस ऐतिहासिक दौरा का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता जताई।

इस अवसर पर यूटीसीए के वरिष्ठ सदस्य सुभाष महाजन की मौजूदगी में यूटीसीए अध्यक्ष ने कैप स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर दत्त को सम्मानित किया।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS