Follow us

23/10/2024 2:26 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » केजरीवाल राजनीति में ‘भ्रष्टाचारी दीमक’ की तरह : तरुण चुग

केजरीवाल राजनीति में ‘भ्रष्टाचारी दीमक’ की तरह : तरुण चुग


चंडीगढ़ :

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मिडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोज्जक अरविन्द केजरीवाल के इडी द्वारा जारी जांच में पेश न होने पर जमकर निशाना साधा |
 चुग ने कहा कि केजरीवाल सत्ता में आने से पहले कहते थे कि देश में भ्रष्टाचार दीमक की तरह है और केजरीवाल स्वयं ही राजनीति में ‘भ्रष्टाचारी दीमक’ बन गए हैं। उनको गलतफहमी है कि वे कानून से उपर हैं।
चुग ने कहा अगर वे अपने आप को साफ कहते हैं तो उन्हें जांच का सामना करना चाहिए , जनता यह जानती है कि अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान-भ्रष्टाचारी हैं और शराब घोटोले के किंगपिन हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल थरथर कांप रहे हैं | ईडी द्वारा तीन बार समन करने के बाद भी उपस्थित नहीं होने का मतलब स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट की है। अरविंद केजरीवाल  संवैधानिक पद पर होकर भी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं,
चुग ने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की कि जांच एजेंसियों की अबतक हुई जांच से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने अपने पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए शराब घोटाले से प्राप्त काले धन का प्रयोग किया गया है।
चुग ने कहा कि एक तरफ पंजाब में सरकार भ्रष्टाचार पर विजिलेस विभाग के तहत कार्यवाही करती है उसमें तत्काल कार्यवाही होती है | वही संगीन भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के वरिस्ठ नेताओं पर कार्यवाही होती है,वहा राजनीतिकरण का राग अलापा जाता है यह केजरीवाल का दोहरा नहीं रवैया बल्कि तिहरा रवैया है |  
चुग ने इंडी गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इंडी एलायंस की पार्टियां भ्रष्टाचार रूपी गोंद से आपस में एक दूसरे से जुड़े हुई है। यह इंडी गठबंधन परिवार वादियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा मात्र है |
चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है, ताकि कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं पाए। इस सिद्धांत पर जांच एजेंसियां स्वतंत्र होकर निष्पक्ष जांच कर रही है।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal