Follow us

10/09/2024 10:10 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » सुखना लेक, रोज गार्डन, रॉक गार्डन और बर्ड पार्क के लिए शटल सेवा शुरू: पढें पूरी जानकारी एवम लाभ

सुखना लेक, रोज गार्डन, रॉक गार्डन और बर्ड पार्क के लिए शटल सेवा शुरू: पढें पूरी जानकारी एवम लाभ

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में वीकेंड और पब्लिक होलीडे पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज शटल बस सेवा शुरू की गई है।

चंडीगढ़ प्रशासन ने तीन प्रमुख पर्यटक स्थलों-रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना झील तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। बढ़ते जाम को देखते हुए प्रशासन ने वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश के लिए इन तीनों पर्यटक स्थलों के लिए सीटीयू की शटल बस सेवा शुरू की है। 18 नवंबर से वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों के लिए सुबह 11 से आठ बजे तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। यह रोज गार्डन के सामने, सेक्टर-9 सरकारी बिल्डिंग के पीछे, रॉक गार्डन और सुखना लेक के पास से चलेगी। इसका किराया 10 रूपये होगा।


इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसकी सख्ती से पालना करने को कहा गया है। इसके अलावा सुखना लेक वाली सडक़ पर वीकेंड पर कुछ चुनिंदा वाहनों को छोड़ आम लोगों के वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि शनिवार और रविवार को शहर के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इनमें चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी होते हैं।

वीकेंड पर रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना झील के आसपास अनेकों वाहन होने की स्थिति में लगातार उत्तर मार्ग और विज्ञान मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति बन रही है। आसपास के सेक्टरों में भी जाम की दिक्कत आ रही है। इन पर्यटक स्थलों पर पहुंचने के लिए एक नक्शा भी जारी किया गया है ताकि लोग जाम में न फंसें।


शटल बस सेवा का लाभ हाईकोर्ट के पास कच्ची पार्किंग के पास और सेक्टर- 9ए के दफ्तरों के पीछे वाली जगह पर वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश वाले दिन मिलेगा। प्रत्येक पांच मिनट में यह सेवा उपलब्ध होगी। राउंड ट्रिप के लिए 10 रुपये देने होंगे। वहीं पिक एवं ड्रॉप प्वाइंट रॉक गार्डन के पास, गुरसागर साहिब मोड़ के पास, सुखना लेक के पास और एटीसी लाइट के पास उपलब्ध होगी।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal