Follow us

11/12/2024 12:10 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » Chandigarh: केन्द्र से किसानों की बैठक मे क्या रहा खास: पढें

Chandigarh: केन्द्र से किसानों की बैठक मे क्या रहा खास: पढें

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी की कानूनी गांरटी और कर्ज माफी समेत 12 मांगों को लेकर चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चोथे दौर की बातचीत दौर की वार्ता के बाद अभी भी कोई ठोस बात निकल करनहीं आयी है।

बैठक की शुरूआत में किसान आंदोलन में मारे गए किसान नेता गुरदासपुर के ज्ञान सिंह और पुलिस के सब इंस्पैक्टर को श्रद्धाजलि दी गई।


चंडीगढ़ में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय चंडीगढ़ पहुंचे। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरवन सिंह पंढेर समेत किसान नेता पहुंचे । मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां भी इस बैठक में शामिल थे.

Chandigarh : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय पत्रकारों से बातचीत करते

रात 1.30 पर मीटिंग खत्म होने के बाद बाहर आकर केंद्रीय मंत्रियों ने बताया कि किसानों के साथ बैठक बड़ी सार्थक हुई और उसमें कुछ नए मुद्दे भी निकाल कर आए जिसमें मक्का और कपास की दालों की फसल में एसपी की मांग की गई और इस पर हम दिल्ली जाकर अफसर से और लोगों से बात करके इस पर विचार करेंगे और तब तक किस जाति बढ़िया भी अपना बाकी जैसे बंधिया से बात करके इसके ऊपर कोई ठोस निर्णय लगी और उन्होंने बताया की मीटिंग बहुत अच्छे ढंग से हुई

उसे पक्ष पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाहर आकर इसी बात को दोहराया और उन्होंने बताया कि मैं तो एक केंद्र और किसानों के बीच पुल का काम कर रहा हूं और लोगों को यह अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें इसका कोई ठोस हल जल्दी ही निकाल लेंगे

इसके बाद किसान नेता जगजीत सिंह ढलवाल सरवन सिंह पंढेर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी कुछ मुद्दों  पर  सहमती  बनी  है  or कुछ नये सुझाव मीटिंग में आए हैं जिस पर  हम  विचार कर दोबारा मीटिंग करेंगे , लेकिन हमारा 21 तारीख का जो प्रोग्राम है हम उसे पर कायम हैं और हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हमारी बातें मांगे मान ले और यहां हमें शांति पूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने का रास्ता दे,

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal