मोहाली: आज श्री महादेव वेलफेयर क्लब फेज 5 मोहाली की तरफ से श्री राम चंदर जी की बारात बैंड बाजे ओर हर्षा उल्हास के साथ फेज 5 रामलीला ग्राउंड से निकाली गई।
यह फेज 5 मार्केट से होकर और पूरे क्षेत्र में घूमते हुए फेज 5 मंदिर में जाकर समाप्त हुई ।
एम सी बलजीत कौर, अध्यक्ष, श्री महादेव वेलफेयर क्लब फेज 5 मोहाली ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया गया और सम्मानित किया गया, सभी निवासियों ने बारात में शामिल होकर भगवान श्री राम चंदर का आशीर्वाद लिया ।