चंडीगढ़:
कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर ने प्रेस को एक बयान जारी कर कहा है कि MP किरण खेर जी ने जो मेयर कुलदीप जी की बोलने के बाद जो माईक को सैनिटाइज़्ड किया यह दलित का मेयर का अपमान है.
जब दलितों ग़रीबी से इतनी घृणा है तो अपनी फ़िल्मो में कम करो लोकसेवा में अपनी नहीं आना चाहिय था, जब ग़रीबी दलितों कि वोट ली तब आपको उनकी गलियाँ लोग अच्छे लगे और अब अब आपको सैनिटाइज़्ड करने पड़ रहे है, यह करना दलितों प्रति आपकी मानसिकता पता चलती है.
कमलेश ने कहा कि इस लिये मेरा सभी शहर वासियों को कहना है किरण संसद को भी उनके स्टाइल से आदर देना होगा क्योंकि हॉलो माजरा के लोगो के साथ भी ग़लत बोला था, सभी को स्वाभिमान के साथ जीना है, किसी को अपमान करने का ठेका नहीं दिया है.
कमलेश बनारसी दास ने कहा कि मैं इसकी बात निंदा करती हूँ और बता दूँ कि हमें अपमान बर्दश नहीं मैडम, किरण खेर को अपने इस रवैये पर माफ़ी मगनी चाहिए, चंडीगढ़ में दलितों का अपमान कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर को सेहन नहीं है.