Follow us

02/12/2023 12:21 am

Download Our App

Home » News in Hindi » <a href="https://dawnpunjab.com/councilor-inaugurated-the-work-of-installing-street-poles-and-led-lights-in-ward-4/" title="वार्ड चार में स्ट्रीट पोल और एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य का पार्षद ने किया शुभारंभ“>वार्ड चार में स्ट्रीट पोल और एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य का पार्षद ने किया शुभारंभ

वार्ड चार में स्ट्रीट पोल और एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य का पार्षद ने किया शुभारंभ

चंडीगढ़:

इंदिरा कॉलोनी, वार्ड-4 में पार्षद सुमन अमित शर्मा द्वारा वार्ड में नए स्ट्रीट पोल्स और एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट के आसपास, फ्लैट्स और ब्लॉकस के क्षेत्र में लंबे समय से जनता द्वारा स्ट्रीट लाइट्स और खम्बे बदलवाने की मांग की जा रही थी जिसके लिए सुमन शर्मा नें यह प्रोजेक्ट जनता के लिए शुरू करवा दिया जिसके तहत ब्लॉक्स, फ्लैट्स के सामने, ग्रीन बेल्ट के एरिया और मार्किट में नए खम्बे लगने के साथ जहाँ लाइट्स नहीं लगी हैं उनको भी लगाया जाएगा।


इस अवसर पर पार्षद के साथ नगर निगम विभाग से एसडीओ, इलेक्ट्रीकल राजदीप शौर्य, जेई पुनीत, लीघटमैन अनिल, समस्या समाधान टीम के अध्यक्ष मनोज शुक्ला, इन्दिरा कॉलोनी ईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष रवि पासवान, आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट राजिव कुमार गोड़ियाल, समाज सेवी हर्ष शर्मा, सोनू शर्मा, विनोद, साहिल, महावीर शर्मा, राजू यादव, मणि सेठ, नासिर, शमशाद बानो, अशोक कोहली, श्रीनिवास काला, रानी और टीम सुमन के सदस्य उपस्थित रहे।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਮੱਥੇ ਉਤੇ ਘੋੜਾ ਚੋਰ ਦਾ ਕਲੰਕ ਲਾਉਣ ਵਾਲੇ ਮਜੀਠੀਆ ਖ਼ਾਨਦਾਨ ਦੇ ਵਾਰਸ ਬਿਕਰਮ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠੀਆ ਨੂੰ 5 ਦਸੰਬਰ ਤੱਕ ਅਰਬੀ ਘੋੜਿਆਂ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦੇਣ ਦੀ ਚੁਣੌਤੀ

ਜੇਕਰ ਮਜੀਠੀਆ ਨੇ ਨਾ ਦੱਸਿਆ ਤਾਂ ਮੈਂ ਨਾਮ ਜਨਤਕ ਕਰਾਂਗਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ : ਅਕਾਲੀ ਆਗੂ ਬਿਕਰਮ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠੀਆ ਦੇ ਪੁਰਖਿਆਂ ਦੇ

Live Cricket

Rashifal