चंडीगढ़: कप्तान अर्जुन आजाद की 178 रनों की मजबूत शतकीय पारी की बदौलत चंडीगढ़ ने सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी मैच के दूसरे दिन महाराष्ट्र के खिलाफ पचास रनों की बढ़त अर्जित कर ली है।
मेहमान टीम को 280 रनों पर ढेर कर चंडीगढ़ ने दूसरे दिन पारी की शुरुआत करते हुये अपना टाप आर्डर – हरनूर ंिसह (22), नेहल पजनी (13) और राजअंगद बावा (3) सस्ते में खोया जिससे स्कोर 77/3 हुआ। नये बल्लेबाज प्रशांत अहलावत ने अर्जुन के साथ पारी को बढ़ाने का प्रयास किया परन्तु वह 25 रन बनाकर टीम को 128/4 पर छोड़ पैव्हिलियन लौटे।
दूसरे छोर पर कप्तान अर्जुन आजाद लंबी साझेदारी के लिये पार्टनर की तलाश करते रहे। अक्षित राणा उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे और दोनो ने पांचवे विकेट के लिये 115 रनों की पार्टनरशिप कर स्कोर को 243 तक ले गये। अक्षित राणा (40) के निजी स्कोर पर आउट हुये।
इसी बीच कप्तान ने अपना शतक पूरा किया। परन्तु दूसरे छोर से पुछल्ले बल्लेबाज – निशुंक बिरला (1), चिरागवीर ढींढसा (8), नील (1) और हर्षित (29) अर्जुन का लंबा साथ हीं निभा पाये।
अर्जुन 178 रनों की सहासिक पारी के अंत के साथ ही पूरी टीम 230 रनों ढेर हो गई। बल्लेबाज ने 17 चैके और एक छक्का जड़ा।
एआर निशाद ने सर्वाधिक पांच जबकि एसए वीर ने तीन विकेट चटकाये।
दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने बिना विकेट खोये आठ रन बना लिये थे।