Follow us

14/02/2025 2:11 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » आप सांसद संजय सिंह ने मलविंदर कंग के लिए नया गांव में किया प्रचार, बोले – अमित शाह कौन होते हैं पंजाब के लोगों को धमकाने वाले

आप सांसद संजय सिंह ने मलविंदर कंग के लिए नया गांव में किया प्रचार, बोले – अमित शाह कौन होते हैं पंजाब के लोगों को धमकाने वाले

मोदी की एकमात्र गारंटी है झूठ की गारंटी: संजय सिंह

बीजेपी चोर है, उन्होंने उद्धव ठाकरे से धनुष-बाण चुराया, शरद पवार से घड़ी चुराई, अब वे आम आदमी पार्टी से ‘झाड़ू’ चुराना चाहते हैं: आप नेता

मोहाली/चंडीगढ़, 28 मई 

आम आदमी पार्टी पंजाब में जोरदार प्रचार कर रही है। मंगलवार को आप के राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए नया गांव में प्रचार किया। संजय सिंह ने आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया और नया गांव के लोगों को संबोधित किया।

संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह कौन होते हैं पंजाब के लोगों को धमकाने वाले? सिंह ने कहा कि अमित शाह लोकसभा के लिए वोट मांगने लुधियाना आए थे लेकिन उन्होंने कहा कि 4 जून को वे पंजाब में आप सरकार को हटा देंगे और भगवंत मान को सीएमओ से हटा देंगे। संजय सिंह ने कहा कि भगवंत मान को तीन करोड़ पंजाबियों ने चुना है। सिंह ने कहा कि अमित शाह को पंजाब का इतिहास देखना चाहिए। नादर शाह के समय पंजाबी झुके तक नहीं। अमित शाह ने क्या सोच कर पंजाब की अपनी ही सरकार को गिराने की धमकी दे दी।

आप नेता ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग किसान आंदोलन के दौरान गई 750 लोगों की जान का बदला अपने वोटों से लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ एक ही गारंटी देते हैं, झूठ की गारंटी। वह सिर्फ जुमले बताते हैं। दस साल तक कुछ नहीं किया, अब जाति-धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने बाइक चोरी, सोना चोरी के बारे में सुना है, लेकिन बीजेपी अलग तरह का चोर गिरोह है। उन्होंने उद्धव ठाकरे से धनुष-बाण और शरद पवार से घड़ी चुरा ली। अब वे आम आदमी पार्टी से ‘झाड़ू’ चुराना चाहते हैं। लेकिन यह ‘झाड़ू’ उन्हें ऐसा सबक सिखाएगा जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS