चंडीगढ़:
ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी कयाकिंग, कैनोइंग और ड्रैगन बोट मेन चैम्पियनशिप के मुकाबले सुखना लेक पर आयोजित किए गए . देश के लिए कई मेडल जीतने वाले और एशियन गेम्स में भारत के कप्तान रहे मंजीत सिंह तुषीर और एडिशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा दीपक सभरवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को इस मौके पर सम्मानित किया।
मंजीत ने कहा कि वे खुद इंटरनेशनल मेडलिस्ट हैं और इंडियन ड्रैगन बोट टीम को पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने प्लेयर्स को मोटिवेट किया व अगले वर्ष हो रहे वर्ल्ड कप के लिये कमर कसने को प्रेरित किया।
इस मौके पर एडिशनल ए जी हरियाणा दीपक सभरवाल ने मेडलिस्ट को अपने लक्ष्य पर फोकस कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
डी-10 की 500 मीटर स्पर्धा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जीत दर्ज की, जबकि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को दूसरा और एसयूके को तीसरा स्थान मिला। के-1 के 1000 मीटर में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ही विजेता रही। यहां पर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी दूसरे और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ टीम तीसरे पायदान पर रही। सी-1 के 1000 मीटर रेस में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को ही खिताब मिला। गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को दूसरा और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को तीसरा स्थान मिला। के-2 के 1000 मीटर रेस में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पहला, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने दूसरा और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया।