अफीम की खेती के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद किए 725 अफीम के पौधे
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अफीम के पौधों का भार 20 किलो 570 ग्राम
चंडीगढ़:
चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनगढ़ चौक के साथ लगती एक नर्सरी में रेड की और उसे रेड के दौरान टीम को अफीम की खेती भारी मात्रा में मिली इसके बाद इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई। मौके पर डीएसपी दिलशेर चंदेल इंस्पेक्टर जास्मिन्द्र सिंह और एएसआई राहुल कर उनकी टीम ने मौके से 725 अफीम के पौधे मिले । जो कि 20 किलो 570 ग्राम बताई जा रही है।
डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बताया कि DCC की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। जिसके चलते नर्सरी के मालिक समीर कालिया और माली सिया राम के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। नर्सरी के मालिक समीर कालिया की सेक्टर 26 में बीजों की दुकान है उसे दुकान को भी सर्च किया जा रहा है दोनों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा आपको बता दे कि इस तरह की अफीम की खेती चंडीगढ़ में पहली बार नहीं दूसरी बार पकड़ी गई है इससे पहले सेक्टर 39 में भी भारी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ी गई थी और अब आईटी पार्क पास लगती एक नर्सरी में इस तरह की अवैध रूप से खेती की जा रही थी इससे साफ जाहिर होता है कि चंडीगढ़ की हाईटेक पुलिस आसपास के क्षेत्र में कितनी हाईटेक है कानून के नियमों के अनुसार पंजाब में कहीं भी अफीम की खेती नहीं की जा सकती यदि अगर कोई खेती करता है तो उसके लिए सरकार द्वारा प्रमाण पत्र मिलता है।