मैथिली ने गीतों की प्रस्तुति देकर शाम को खास बना दिया
Chandigarh: बुधवार को शिल्प मेले में मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से रंग जमाया। मैथिली और भोजपुरी गीतों की मिठास में दर्शक सराबाेर हो उठे। भजन हों या लोक गीत, लोग सुध-बुध भूलकर देर शाम तक झूमते रहे।
मैथिली ने भी एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति देकर शाम को खास बना दिया। मैथिली ठाकुर देर शाम मंच पर पहुंचीं। उन्होंने शुरुआत छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के… से की तो दर्शक झूम उठे।
इसके बाद उन्होंने दमादम मस्त कलंदर…, आजु मिथिला नगरी निहाल… काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है… सुनाकर उन्होंने भक्ति रस की वर्षा की।
