Follow us

27/12/2024 7:13 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » खेल » वीवा मिस्टर चंडीगढ़ बॉडीबिल्डिंग कंपीटिशन 31 मार्च को

वीवा मिस्टर चंडीगढ़ बॉडीबिल्डिंग कंपीटिशन 31 मार्च को

इसमें सीनियर मिस्टर चंडीगढ़, जूनियर मिस्टर चंडीगढ़, मेन फिजिक्स, विमन फिटनेस और मास्टर कैटेगरी शामिल है।

कंपीटिशन के लिए वजन 30 मार्च को दोपहर 3 से 5 बजे एससीओ 62-63 सेक्टर-17 में होगा। इसके लिए सभी को आधार कार्ड लाने जरूरी हैं।

चंडीगढ़ एमैच्योर बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप के प्रेसिडेंट सुनील वालिया ने बताया कि सभी ओवरऑल चैम्पियन को एलईडी दी जाएगी, जबकि वेट कैटेगरी के विजेता को सप्लीमेंट दिए जाएंगे।

सीनियर मिस्टर चंडीगढ़ में 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, 90 किलोग्राम, 100 किलोग्राम और अबव 100 किलोग्राम शामिल है।

वहीं, जूनियर मिस्टर चंडीगढ़ में 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम और अबव 75 किलोग्राम शामिल है।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS