Follow us

18/09/2024 7:05 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » खेल » यूटीसीए को सत्र 2024-25 के लिये प्राप्त हुये 3047 प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन

यूटीसीए को सत्र 2024-25 के लिये प्राप्त हुये 3047 प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़:

यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) द्वारा सत्र 2024-25 के लिये लड़कों और लड़कियों के विभिन्न कैटेगरियों/फारमेट्स में रिकार्ड 3047 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुई हैं। 1 मार्च से 15 मार्च तक यूटीसीए ने प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किये थे।

अंडर 16 लड़कों की कैटेगरी में 709 प्लेयर्स ने  रजिस्ट्रेशन करवाया जबकि अंडर 19 में यह आंकड़ा 925 रहा। मैन्स अंडर 23 में 997  रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुये जबकि मैन्स सीनियर्स में 254 ने अप्लाई किया। वहीं दूसरी ओर इस बार लड़कियों की कैटेगरियों में रिकार्ड़  रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुये हैं। गत वर्ष के मुकाबलें अंडर 15 कैटेगरी में खासा उछाल देखने को मिला और 37 प्लेयर्स ने अपना नाम दर्ज करवाया।

अंडर 19 में 73 जबकि अंडर 23 में 31 लड़कियों ने अपनी दावेदारी पेश की। वूमैन्स सीनियर्स में 21 लड़कियां आगे आई हैं।

प्लेयर्स में इस सीजन के प्रति दिखे उत्साह पर अपने विचार व्यक्त करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि गत वर्ष प्राप्त 1800  रजिस्ट्रेशन की तुलना इस वर्ष मिली 3047  रजिस्ट्रेशन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि शहर के बच्चे और युवा न केवल खेल मे रुचि ले रहे हैं बल्कि क्रिकेट में अपना कैरियर तलाश रहे है। आंकड़े उत्साहजनक हैं और यूटीसीए उनकों दिशा दिखानें में वचनबद्ध है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रायल्स की प्रक्रियाओं की तारीख घोषित कर दी जायेंगीं। 

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal