जल्द शुरु होगा UTCA का डोमेस्टिक Cricket सीजन: टंडन
Chandigarh:
UTCA Trials for the season 2024-25 from April 8 यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन यूटीसीए (UTCA) ने अपने सीजन 2024-25 के लिये ट्रायल्स 8 अप्रैल से शुरु होंगें। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में यूटीसीए के सचिव देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुरुष और महिला दोनों केटेगरियों के Cricket खिलाड़ियों के ट्रायल्स इस बार तीन अलग अलग स्थानों में आयोजित किये जायेंगे। ऐसोसियेशन ने 1 से 15 मार्च तक प्लेयर्स की रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किये थे। एप्लीकेंट्स के डाक्यूमेंट्स की स्क्रिनिंग के बाद योग्य प्लेयर्स को ट्रायल्स के लिये बुलाया गया है।
8 और 9 अप्रैल को सेक्टर 36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल Chandigarh में वूमैन्स वर्ग की सीनियर्स और अंडर 23, 19 और 15 की लड़कियों को ट्रायल्स के लिये बुलाया गया है। मेन्स सीनियर्स cricket ट्रायल्स कैंबाला स्थित बाबा बालक नाथ ग्राउंड में 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किये जायेंगे जबकि अंडर 23 मैन्स के ट्रायल्स इसी स्थान पर 11, 12 और 13 अप्रैल को आयोजित किया जायेंगें। अंडर 19 के ट्रायल्स 9 से 15 अप्रैल की अवधि के दौरान सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में होगी जबकि इसी स्थान पर अंडर 16 के ट्रायल्स की अवधि 17 से 21 अप्रैल तक है।
इस अवसर पर यूटीसीए (UTCA) अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि यूटीसीए इस अवसर अपना डोमेस्टिक cricket सीजन जल्द शुरु करेगा जिससे की प्लेयर्स को प्रेक्टिस मैच अधिक मात्रा में खेलने को मिलेंगें। उन्होंनें कहा कि इस प्रयास से प्लेयर्स की खेल क्षमता और प्रदर्शन में ईजाफा होगा और बीसीसीआई टूर्नामेंट्स में बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगें।