चंडीगढ़: आज शुक्रवार को मेले में सुबह के सत्र में पहली प्रस्तुति लद्दाख के लोकनृत्य बाल्टी से होगी।
इसके बाद जम्मू-कश्मीर के कलाकारों की ओर से डोगरी, वेस्ट बंगाल के कलाकारों द्वारा राई बेंस, तमिलनाडु के कलाकारों की ओर से थप्पट्टम, जम्मू-कश्मीर की ओर से गीतरु, उत्तराखंड के कलाकारों की ओर से छपेली, त्रिपुरा का लोक नृत्य होजागिरी, मणिपुर का लाई हरोबा और थांगटा की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसके बाद शाम 4 बजे के सत्र में हरियाणा के कलाकारों की ओर से रागनी, दादरा एवं नगर हवेली के कलाकारों की ओर से मच्छी, जम्मू-कश्मीर के कलाकारों द्वारा धमाली, हरियाणा के कलाकारों की ओर से घूमर, हिमाचल प्रदेश के कलाकारों की ओर से सिरमौरी नाटी, मिजोरम का लोक नृत्य चिरो, मेघालय का लोक नृत्य वांगला, उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य मयूर और पंजाब का लोकनृत्य भांगड़ा की प्रस्तुति होगी।
वहीं शाम को म्यूजिकल नाइट में मशहूर पंजाबी गायक जोबन संधू की खास प्रस्तुति होगी।
