“SC मुद्दे पर AAP के कार्यकारी अध्यक्ष सहित SC ‘विधायकों’ की ख़ामोशी चिंता का विषय है” – कैंथ
चंडीगढ़: नैशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स एलायंस ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की संवैधानिक नियुक्तियों और आरक्षण नीति की उपेक्षा कर रहे है, जिसका सीधा संबंध अनुच्छेद 46 में निहित अनुसूचित जातियों के मौलिक अधिकारों से है,सरकार द्वारा दिखाई गई उदासीनता की कड़ी निंदा की है
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार अनुसूचित जाति के संवैधानिक अधिकारों और आरक्षण नीति की अनदेखी कर रहे है, नैशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स एलायंस ने आम आदमी पार्टी के एससी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों की मिलीभगत
