Chandigarh: Sabzi Mandi 26 presents a shocking sight
पूर्व सांसद और मंत्री पवन कुमार बंसल (Pawan Bansal) ने आज पूरी सेक्टर 26 सब्जी मंडी का दौरा किया और मंडी की सफाई व्यवस्था की बेहद खराब हालत देखी. हर जगह सड़े-गले फलों और सब्जियों के ढेर लगे थे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि हर दिन निकलने वाले भारी कचरे को जमा करने के लिए कोई कूड़ेदान नहीं थे।
बंसल ने कहा कि सब्जी मंडी की स्थिति साफ-सफाई के प्रति चिंता की कमी को दर्शाती है और भाजपा की असंवेदनशीलता चंडीगढ़ की खराब स्वच्छता का जीवंत उदाहरण है, जिसका सीधा असर चंडीगढ़ की स्वच्छता रेटिंग पर पड़ रहा है।
बंसल ने मंडी में पार्किंग की खराब व्यवस्था और सड़कों की हालत भी देखी। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि ट्रक और कारें हर दिन बाजार में कैसे पहुंचती हैं। जो खरीदार फल और सब्जी खरीदने आते हैं, उन्हें सड़क न होने और चारों तरफ सड़ी-गली सब्ज़ियों के ढेर होने के कारण चलना बेहद मुश्किल हो जाता है। मंडी में काम करने वालों ने बताया कि कि भाजपा के राज में यहाँ सड़के बनीं ही नहीं।
सेक्टर 26 से मंडी को शिफ्ट करने के मुद्दे पर बोलते हुए, बंसल ने सवाल किया कि सब्जी मंडी को सेक्टर 39 में शिफ्ट क्यों नहीं किया गया, जबकि नई सब्ज़ी मंडी वर्षों से तैयार है। भाजपा लोगों की वास्तविक ज़रूरतों के प्रति इतनी असंवेदनशील क्यों है?