चंडीगढ़:
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिलीहै, पुलिस ने हरियाणा से दो शूटर्स को किया गिरफ्तार, रोहित राठौड़, नितिन फौजी बताया जा रहा शूटर्स का नाम, रोहित राठौड़ बताया जा रहा जयपुर के झोटवाड़ा निवासी, शूटर रोहित मूलतः मकराना के जूसरिया गांव निवासी, दूसरा नाम नितिन फौजी बताया जा रहा महेंद्रगढ़ निवासी, नवीन सिंह शेखावत के साथ आए थे दोनों शूटर्स, सबूत मिटाने के लिए शूटर्स ने नवीन की भी कर दी हत्या, नवीन ने गोगामेड़ी को फोन कर शूटर्स को कराया था घर में प्रवेश