Follow us

17/05/2025 3:08 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » पेट्रोल पंपों पर वाहनों की कतारें, मारामारी का माहौल: लिमिटे तय

पेट्रोल पंपों पर वाहनों की कतारें, मारामारी का माहौल: लिमिटे तय

‘हिट एंड रन’ के नए कानून के विरोध में ट्रक-टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते देशभर में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई ठप पड़ गई है। लोगों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए मारामारी का माहौल देखा जा रहा है।

यही सब देखते हुए अब चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल मिलने की लिमिट तय कर दी गई है।

चंडीगढ़ प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि शहर में दोपहिया वाहनों को अब अधिकतम 2 लीटर (अधिकतम मूल्य 200 रुपये) तक तेल मिलेगा। जबकि चार पहिया वाहन 5 लीटर (अधिकतम मूल्य 500 रुपये) तक तेल ले सकेंगे।

चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि ये अस्थायी प्रतिबंध है। जब तक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई और आपूर्ति सामान्य नहीं हो जाती तब तक यह आदेश जारी रहेगा। क्योंकि इस समय पेट्रोल-डीजल की किल्लत से निपटने और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक केवल यही सक्रिय उपाय है।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal