पंचकूला:
एहसास अदबी सोसाइटी, पंचकूला की तरफ से नोजवान शायर डॉ. जतिन्दर परवाज़ को उनके उर्दू भाषा और साहित्य के लिए किये गये कार्यों के लिए उन्हें ‘शान ए उर्दू’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।उनको स्मृतिचिन्ह, सर्टिफिकेट, और शाल भेंट करके नवाजा गया।
इस अवसर पर दृष्टि आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अशोक गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने डॉ. जतिन्दर परवाज़ कि एक ग़ज़ल “नज़र का चश्मा उतर गया है चमक उठी हैं हमारी आँखे, निगाह कुछ और बढ़ गई है हैं जब से देखीं तुम्हारी आँखें’’ की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आँखों का डॉक्टर हूँ और मुझे डॉक्टर परवाज़ की आँखों पर कही गई यह ग़ज़ल बेहद पसंद है।
इस मौके पर ‘एहसास अदबी सोसाइटी’ के अध्यक्ष बी.डी.कालिया ‘हमदम’ ने कहा कि नोजवान शायर डॉ. जतिन्दर परवाज़ ने उर्दू में पीएच.डी की है, यह एम.ए. उर्दू और हिंदी भी हैं। उर्दू साहित्य के लिए यह बहुत काम कर रहे हैं. इनका संम्मान करके ‘एहसास अदबी सोसाइटी, पंचकूला’ बेहद फख्र महसूस कर रही है और हम इनके उज्वल भाविष्य की कामना करते हैं।
सेक्टर 12 पंचकूला में हुए इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ ट्राईसिटी के जानेमाने साहित्यकार उपस्थित हुए।