Follow us

23/02/2025 8:43 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » चंडीगढ़ क्राफ्ट मेला में फोटो प्रतियोगिता मेला 1 से 10 दिसंबर कलाग्राम मनीमाजरा चंडीगढ़ में

चंडीगढ़ क्राफ्ट मेला में फोटो प्रतियोगिता मेला 1 से 10 दिसंबर कलाग्राम मनीमाजरा चंडीगढ़ में

1 दिसंबर को प्रवेश निशुल्क

चंडीगढ़: क्राफ्ट मेला इस बार कई नए आकर्षणों के साथ दर्शकों का मन मोह लेगा । ऐसा विश्वास है चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा का ।

उन्होंने बताया कि इस बार अकादमी की ओर से मेले में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी और एक फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें कलाग्राम में आए दर्शकों द्वारा खींचे गए फोटो में से हर दूसरे दिन दो फोटो का चयन किया जाएगा और फोटो खींचने वाले को मंच से सम्मानित किया जाएगा ।

फोटो का चयन 2, 4, 6, 8, 10 दिसंबर को होगा और इस दिन प्रातः 10 बजे तक भेजे गए फोटो में से सर्वश्रेष्ठ दो फोटो का चयन किया जाकर उन्हें उसी दिन सूचित किया जाकर मेमेंटो दिए जायेंगे । ये मेमेंटो चंडीगढ़ ललितकला अकादमी और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा दिए जायेंगे ।

फोटो प्रविष्टियां मेल आईडी chandigarhcraftsmela2023@gmail.com पर भिजवाई जा सकती है प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम तीन प्रविष्टियां भेज सकता है ।
ज्ञात रहे इस बार क्राफ्ट मेले में कई ऐसे आकर्षण जोड़े गए हैं जो अपने आप में सेल्फी प्वाइंट हैं । आयोजकों का विश्वास है कि पत्थर में तराशे गए विशाल वाद्ययंत्र और मेले में सजाए गए लोक संस्कृति के प्रतीक और बनाया गया गांव का दृश्य लोगों को फोटो खींचकर सहेजने के लिए प्रेरित करेगा । ऐसे में अच्छे फोटोज का सम्मान किया जाना लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति उत्साह भरेगा ।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS