चंडीगढ़ : शहर के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने चंडीगढ़ में बढ़ते आपराधिक मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन देकर ईज़ ऑफ लिविंग का दावा कर रही है, इसमें करोड़ों रुपए से लगे एक-एक लाख रुपए के कैमरे का भी जिक्र है लेकिन असल में शहर में बढ़ रहा अपराध चिंता बढ़ने वाला है ।
उन्होनें कहा कि शहर में लगे कैमरे अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कभी करोड़ों रुपए की ईवी चार्जिंग स्टेशन व चार्जर गन चोरी हो रहे हैं तो कभी स्कूलों के बाहर बच्चों पर चाकुओं से कातिलाना हमले के मामले सामने आते हैं ।
हद तो तब हो गई जब हेरिटेज मैनहोल के कवर की चोरी पुलिस को रिपोर्ट करने के बावजूद अगले दिन फिर अंजाम दे दी गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए है ,
पवन बंसल ने कहा कि सवाल यह है कि मौजूदा भाजपा सरकार कर क्या रही है , शहर में सुरक्षा शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का न प्रदान कर पाना मौजूदा सरकार के हर फ्रंट पर फेल होने की तरफ़ इशारा करता है।