चंडीगढ़:
राजीव गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन बंसल ने कहा चुनावी खर्च के आकलन में करीब 14 लाख रुपए की त्रुटियों से जुड़े विवाद में इनकम टैक्स ने कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करते हुए अब तक 135 करोड की वसूली कर ली है , उस पर सारे अकाउंट सीज करना भाजपा की मंशा को जाहिर करता है ।
बंसल ने आगे बताया कि भाजपा की शह पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कांग्रेस के खिलाफ उठाया गया कदम ‘आपराधिक कार्रवाई’ है और भारत के दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का विचार झूठ है क्योंकि कोई लोकतंत्र नहीं बचा है। चुनाव आयोग तथा अदालतों के साथ कांग्रेस नेता ने स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्थाओं की चुप्पी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिनसे लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा करने की अपेक्षा की जाती है वे कुछ करती नहीं दिख रही हैं।
