Follow us

04/12/2024 2:13 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » भारत » न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की ‘एटम ऑन व्हील’ मोबाइल प्रदर्शनी

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की ‘एटम ऑन व्हील’ मोबाइल प्रदर्शनी

फतेहाबाद : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन के एटम ऑन व्हील मोबाइल प्रदर्शनी को भारी प्रतीसाद न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा फतेहाबाद एवं हिसार जिले में चलाए जा रहे एटम ऑन व्हील परमाणु ऊर्जा जन जागरूकता अभियान को सभी स्तरों पर भारी प्रतीसाद मिल रहा है। गोरखपुर हरियाणा विद्युत परियोजना के कार्यालय से 5 अक्टूबर को परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी ने इस परियोजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के श्री अमृतेश श्रीवास्तव, उपमहा प्रबंधक मीडिया ने बताया कि “इस वातानुकूलित मोबाइल एग्जिबिशन वैन पिछले माह हिसार एवं फतेहाबाद जिले के तहसीलों में लगभग 96 गांव के स्कूलों में, तहसील ऑफिस में, बाजारों में, एवं गांव में जाकर स्थानीय लोगों को टीवी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से परमाणु ऊर्जा के बारे में तकरीबन 22096 लोगों को जनजागरुक किया। यह बस जिन-जिन गांव से गुजरी उन गांव के स्कूली छात्र महिलाएं, युवा, कारागीर, ग्राम पंचायत सदस्य, स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य, ग्रामीण तथा निजी अस्पतालों के कर्मचारियों से काफी अच्छा सहयोग मिला।

इस जन जागरण अभियान के चलत प्रदर्शनी में परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा के वैज्ञानिक पक्ष पर बहुत सी शैक्षणिक फिल्म भी दिखाई गई, साथ हि इस अवसर पर पत्रको द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। बस में उपस्थित सदस्यों ने परमाणु ऊर्जा के बारे में उनकी जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान के लिए अथक प्रयास भी किए गए। लोगों ने काफी सवाल और वाद विवाद भी किया, पर इसमें किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं बल्कि जागरूकता थी। लोग इस प्रदर्शनी से इस दौरान उसमें वितरित हुए पत्रको से इतने प्रभावित हुए और फिल्म एवं पत्रक के डायलॉग भी बोलते नजर आए। इससे दूसरे माह में हमारा उत्साह काफी बढ़ाया है, इस मनोबल के साथ इस अभियान के अगले चरण में फतेहाबाद तहसील के अन्य गांव में जन जागरूकता का कार्य जारी है।”

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS