चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज किसान आंदोलन के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे, इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है,
मुख्य रूप से ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता और पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ आने वाला मध्य मार्ग बाधित रहेगा,
पुलिस ने आम पब्लिक को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है,
पुलिस का कहना है कि 26 नवंबर से 28 नवंबर तक मोहाली गोल्फ रेंज के साथ लगती हुई और रेलवे ट्रैक फेज-11 की रोड को गांव फैदा जंक्शन नंबर-63 पूर्व मार्ग पर बंद किया जाएगा,
यह रोड आगे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाती है, इसलिए पब्लिक को यह सावधानी रखनी है