चंडीगढ़:
कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर ने चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिखा कि चण्डीगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों में 22 तारीख़ का अवकाश घोषित किया है राम लाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिएइसके लिए धन्यवाद किया.
कमलेश ने पत्र में अनुरोध किया कि सरकारी छुट्टी तो हो गई परन्तु ग़रीब दिहाड़ी मज़दूर है जो दुकानो में फ़ैक्टरियों में और construction site पर काम करने वाले गैर सरकारी संस्थानों में भी काम करने वालो की भी छुट्टी करवा दो ताकि उनको भी इस ख़ुशी को मनाने का मोका मिल सके असली राम राज वही होगा जहा हर छोटा बड़ा सरकारी गैर सरकारी सभी मिलकर ख़ुशी मनाये
