चंडीगढ़ के दो गाँव मलौया कॉलोनी और घनास में दो नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।इस नाटक का विषय था ज़रा सँभल के । ए इस नाटक को लिखा है इम्पैक्ट आर्ट के प्रसिद्ध रंगकर्मी बनिदरजीत सिंह बनी और रजत सचदेवा ने।
यह नाटक ट्रैफ़िक रूल्स पर आधारित था । इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे लोग अपनी गलतियों के कारण एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और कई बार अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं ।और कई बार अपने युवा और शरारतों के कारण ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं करते और फिर उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ता है। इस नाटक में काफ़ी सारे ट्रैफ़िक नियमों का अच्छी तरह से विश्लेषण किया गया यह भी बताया गया है कि कौन सा नियम के लिए ज़रूरी है और इस वक़्त इस नियम नियम का पालन करना चाहिए । यह दोनों नुक्कड़ नाटक लोगों को जागरूक करने के लिए । जैसे के देश में ट्रैफ़िक माह मनाया जा रहा है तो इस संदर्भ में इंपैक्ट टार्ट्स ने भी अपनी तरफ़ से एक छोटी सी कोशिश की
नाटक में भाग लेने वाले कलाकार है रजत सचदेवा, समित स्वामी, पुष्पेन्द्र भगा , चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह ,जश्न दीप सिंह, जतन सचदेवा,सरन भगानीया कृष्णा दानिश और पुनीत।