Follow us

21/11/2024 7:59 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » इंपैक्ट आर्ट्स ने किया नुक्कड़ नाटक “ज़रा संभाल के” का मंचन

इंपैक्ट आर्ट्स ने किया नुक्कड़ नाटक “ज़रा संभाल के” का मंचन

चंडीगढ़ के दो गाँव मलौया कॉलोनी और घनास में दो नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।इस नाटक का विषय था ज़रा सँभल के । ए इस नाटक को लिखा है इम्पैक्ट आर्ट के प्रसिद्ध रंगकर्मी बनिदरजीत सिंह बनी और रजत सचदेवा ने।


यह नाटक ट्रैफ़िक रूल्स पर आधारित था । इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे लोग अपनी गलतियों के कारण एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और कई बार अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं ।और कई बार अपने युवा और शरारतों के कारण ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं करते और फिर उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ता है। इस नाटक में काफ़ी सारे ट्रैफ़िक नियमों का अच्छी तरह से विश्लेषण किया गया यह भी बताया गया है कि कौन सा नियम के लिए ज़रूरी है और इस वक़्त इस नियम नियम का पालन करना चाहिए । यह दोनों नुक्कड़ नाटक लोगों को जागरूक करने के लिए । जैसे के देश में ट्रैफ़िक माह मनाया जा रहा है तो इस संदर्भ में इंपैक्ट टार्ट्स ने भी अपनी तरफ़ से एक छोटी सी कोशिश की

नाटक में भाग लेने वाले कलाकार है रजत सचदेवा, समित स्वामी, पुष्पेन्द्र भगा , चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह ,जश्न दीप सिंह, जतन सचदेवा,सरन भगानीया कृष्णा दानिश और पुनीत।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਰੱਖਿਆ ਪਿੰਡ ਜਗਤਪੁਰਾ ਤੋਂ ਕੰਡਾਲਾ ਸੜਕ ਦਾ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ

ਇਕ ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਪੀ.ਡਬਲਿਊ.ਡੀ. ਬਣਾਵੇਗਾ ਤਿੰਨ ਮਹੀਨਿਆਂ ਦੇ ਅੰਦਰ ਸੜਕ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਾ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ:ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸਰਬਪੱਖੀ

Live Cricket

Rashifal