Follow us

03/04/2025 7:58 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » इंपैक्ट आर्ट्स और लायंस क्लब मोहाली शूटर्स की तरफ़ से मनाया गया विश्व NGO दिवस और विश्व Science Day

इंपैक्ट आर्ट्स और लायंस क्लब मोहाली शूटर्स की तरफ़ से मनाया गया विश्व NGO दिवस और विश्व Science Day

मोहाली:
27 फरवरी 2025 वर्ल्ड एन जी ओ डे और 28 फरवरी 2025 नेशनल साइंस डे के सांझे उपलक्ष में इंपैक्ट आर्ट्स, लायंस क्लब मोहाली शूटर्स और डब्ल्यू एम के हाउसिंग ग्रुप ने गरीब बच्चों को किताबें, स्टेशनरी और खाने-पीने की चीजें बांटीं। करीब 80 से 90 बच्चों को यह सामान दिया गया। इंपैक्ट आर्ट्स इस तरह के सामाजिक कार्य अक्सर करता रहता है।

नाटकों के अलावा इंपैक्ट आर्ट्स खून दान कैंप, लंगर सेवा और साथ ही और भी कई सामाजिक कार्य करता है। इस मौके पर लायंस क्लब मोहाली की तरफ से संदीप बिंद्रा जी, यश बिंद्रा जी, अरविंदर सिंह जी, हरेंद्र सिंह सोहल जी और डब्ल्यू एम के हाउसिंग ग्रुप की तरफ से इकबाल सिंह जी मौजूद थे।

इंपैक्ट आर्ट्स की तरफ से जाने माने रंगकर्मी और अदाकार बनिंदरजीत सिंह बनी जी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। टीम में पुष्पेंद्र बग्गा, अमृतपाल सिंह, रजत सचदेवा, जतिन सचदेवा, चरणजीत सिंह, जशनदीप सिंह, दिवित, हरसिमरन, रणबीर, सिद्धार्थ शर्मा, जगदीप सिंह और रोहित मौजूद थे।

dawnpunjab
Author: dawnpunjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal