आज GMSH 16 के outsource कर्मचारियों ने GMSH-16 मे admin block सामने प्रदर्शन किया, दिसम्बर और जनवरी माह की सैलरी ना आने कारण 28 फरवरी को भी प्रदर्शन किया गया और आज का प्रदर्शन ड्यूटी के बाद किया गया जिससे मरीज़ को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो .
लेकिन प्रशासन सैलरी के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहा है और सैकड़ों कर्मचारियों की सैलरी अभी भी नहीं आयी हैं . जिसकी वज़ह से सैकड़ों परिवारो का जीवन प्रभावित हो रहा है . कर्मचारियों के प्रदर्शन सैलरी ना आने तक जारी रहेंगे .