कनाडा में भारतीय स्टूडेंट्स की ओर बढ़ा मदद का हाथ – एल्सपथ हेवर्थ सेंटर फॉर वोमेन
अकाल तख्त से की अपील , बढ़ाएं मदद का हाथ , कनाडा पहुंचने वाली पंजाब की बेटियों को मदद जरूरी
चंडीगढ़ :
ब्राम्पटन से सुंदर सिंह पहुंची चंडीगढ़ व पत्रकारों से सेक्टर 28 में रूबरू होकर पंजाब की बेटियों की व्यथा सुनाई , उन्होंने कहा कि पंजाब की बेटियां कनाडा पहुंचे तो जाती है लेकिन पूरी तैयारी व जानकारी के साथ नहीं आती हैं और फिर अपनी तकलीफों को किसी से बताएं बिना सहती रहती हैं इसीलिए हम जैसे ही संस्थाओं ने जागरूकता अभियान छेड़ा है ताकि बेटियों को जॉब अवसर , आर्थिक सहायता, क्रिमिनल एक्टिविटी को ओर न जाने देकर मदद कर डीपोर्ट होने से बचा रही हैं।
पंजाब की बेटियों को चाहिए कि अपनी व्यथा हम जैसी संस्थाओं को बताएं तभी हल होंगी वरना कनाडा के क्लिनिक्स में अबार्शन करवाने वाली 17 से 20 वर्ष की बेटियों की संख्या में कमी नहीं होगी ।
सुंदर सिंह ने कहा कि हमारी एन जीओ सहित कुछ और संस्थान भी कनाडा में सक्रिय है लेकिन अकाल तख्त जैसी संस्थाओं को भारत की बेटियां की मदद को आगे आना चाहिए वैसे पंजाब की बेटियां काफी सक्षम है लेकिन कम उम्र में बिना किसी मदद के कनाडा में मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है , और मजबूरन या अनजाने में बेटियाँ क्राइम व ड्रग्स की दलदल में फंस रही हैं ।
बेटियों द्वारा कारें चोरी करना , घरों में सेंधमारी कनाडा में आम बात है , इस वक्त माइनस 14 की ठंड में ,20 हजार स्टूडेंट्स तो अकेले ब्राम्पटन में ही है , जिन्हें मकानमालिक भी तंग परेशान करते हैं। कनाडा में हाउसिंग सबसे बड़ी चुनौती है , एक एक बेसमेंट में 10 -12 स्टूडेंट्स भी रह रहे हैं, कुल मिलाकर स्थिति चिंता जनक है।
सुंदर सिंह ने पंजाब एजेंडा फोरम व पंजाब दस्तावेज चैनल के राजेंद्र तगगड व सतनाम दाओं का जागरूकता अभियान से जुड़कर पंजाब में मदद का हाथ बढ़ाने का धन्यवाद किया।
हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को
नजदीकी कम्युनिटी सेन्ट्र में मदद लेनी चाहिए , या फिर हॉट लाइन पर काल करें
1-800-721-0066
1-833-900-1010 – National Hotline
1-855-242-3310
647-740-7377 – This is a One Stop Distress Centre Hot Line
