चंडीगढ़: टीएफटी के 18 में विंटर फेस्टिवल में संध्या को आरंभ थिएटर ग्रुप लालरू की ओर से पंजाब की लुप्त हो रही कला भांड मरासी का प्रदर्शन हुआ .
जिसमें इन्होंने अपनी कला से समाज के विभिन्न पहलुओं पर कटाक्ष करते हुए दर्शकों को हंसने पर मजबूर किया इस मौके पर चंडीगढ़ के एसजीपीसी के प्रधान, फार्मर सीनियर डिप्टी मेयर चंडीगढ़ तथा काउंसलर श्री हरदीप सिंह बुटेरला भी मौजूद रहे.
हरदीप सिंह बटेरला ने कहा कि हमें इन बच्चों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि इन्होंने आजकल के समय में भी पंजाब की प्राचीन कला को जीवित रखा