अयोध्या राम मंदिर के बाद , कन्हैया मित्तल की रिंगस से तोरण तक पैदल निशान यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हुए बड़ी संख्या में शामिल
चंडीगढ़ ,
कन्हैया मित्तल की रिंगस से तोरण द्वार तक बाला जी महाराज जी के रथ के साथ पैदल निशान यात्रा सालासर धाम जी के पावन सानिध्य मे उमड़ा जन सैलाब ।
भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा नियमित रूप से रिंगस से तोरण तक पैदल निशान यात्रा आयोजित की जाती है इसी कड़ी में 2024 की यात्रा 28 जनवरी को जारी है ,इस दौरान बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा का लोगों में इतना उत्साह था कि 3 वर्ष के बच्चे तक को गोद में लेकर भक्ति पैदल साथ दे रहे थे ।
भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने बताया अयोध्या की स्वर्गमयी नगरी से वापिस लौट कर भी हर वक्त राम राम ही चल रहा है , मेरे मन में अभी भी राम और श्याम ही हर वक्त बसे हुए हैं , और जनता का साथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है यह प्रभु राम की ही कृपा है ।