Chandigarh : कांग्रेस की संदेश यात्रा 20 जनवरी को सुबह रायमिलकपुर नांगल चौधरी से सुबह नौ बजे शुरू होगी जहां पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे, इसके बाद सुबह 10.15 बजे नांगल चौधरी में रोड शो, नांगल डारगू में 11.15 बजे जनसभा, निजामपुर चौक पर 12 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, दोपहर 12.15 बजे जौऊरासी नारनौल में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, मेहता चौक नारनौल में 12.30 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, महाराजा अग्रसेन चौक निकट लोहा मंडी नारनौल में 12.45 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, महावीर चौक नारनौल पर एक बजे जनसभा, नूनीरोड नारनौल पर 1.30 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, नारनौल सिरोही महेंद्रगढ़ में 1.50 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ में 2.00 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, मेन बाजार महेंद्रगढ़ में 2.20 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, माजरा चुंगी महेंद्रगढ़ 2.40 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, कनीना मोड पर 4.00बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत, अटेली में 05 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत और नारनौल में रात्रि विश्राम होगा।
