Follow us

22/02/2025 4:59 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » खेल » <a href="https://dawnpunjab.com/cine-stars-will-hit-fours-and-sixes-in-chandigarh-ccl-team-punjab-de-sher-will-play-exhibition-match-on-saturday/" title="सिने सितारे चंडीगढ़ में मारेंगें चोके और छक्के,
सीसीएल की टीम ‘पंजाब दे शेर’ शनिवार को खेलेगी एग्जीबिशन मैच”>सिने सितारे चंडीगढ़ में मारेंगें चोके और छक्के,
सीसीएल की टीम ‘पंजाब दे शेर’ शनिवार को खेलेगी एग्जीबिशन मैच

सिने सितारे चंडीगढ़ में मारेंगें चोके और छक्के,
सीसीएल की टीम ‘पंजाब दे शेर’ शनिवार को खेलेगी एग्जीबिशन मैच

चंडीगढ़: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) सीजन 10 की तैयारियो के मद्देनजर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टीम – ‘पंजाब दे शेर’ चंडीगढ़ मे चोके और छक्के जमाने के लिये तैयार है। सोनू सूद की अगुवाई वाली पंजाब दे शेर शनिवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में दी एज्यूकेटर्स एकादश के खिलाफ एग्जीबिशन मैच खेलेगी। दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले इस मैच में गुरप्रीत घुग्गी, बीनू ढिल्लों, आपारशक्ति खुराना, ऐमी विर्क, नवराज हंस, जस्सी गिल, बब्बल राय, गैवी चहल, देव खरोड़, नींजा, राहुल जेटली, सुयश राय, अनुज खुराना, दक्ष अजीत सिंह, मयूर मेहता और विक्रमजीत सिंह टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। टीम का सामना चंडीगढ़ और पंजाब क्षेत्र के अग्रणीय शैक्षिणिक संस्थान है जिसमे पंजाब युनिवर्सिटी, आर्यन गु्रप आफ कालेज, जीएनए युनिवर्सिटी, एसडी कालेज, रायत एंड बाहडा युनिवर्सिटी, स्वाईट, थापर युनिवर्सिटी, सीजीसी झंझेड़ी, चंडीगढ़ युनिवर्सिटी, डीएवी कालेज, देश भगत युनिवर्सिटी, एमेटी युनिवर्सिटी और आईआईटी रोपड़ के प्रतिनिधि शमिल होंगें।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS