Follow us

15/09/2024 3:52 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » मुख्यमंत्री द्वारा अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक शरण देना निंदनीय: शिरोमणी अकाली दल

मुख्यमंत्री द्वारा अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक शरण देना निंदनीय: शिरोमणी अकाली दल

कहा कि मुख्यमंत्री पंजाबियों को स्पष्टीकरण दें कि दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को रोकने के लिए पंजाब सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा: अर्शदीप सिंह कलेर

चंडीगढ़ : शिरोमणी अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता सरदार अर्शदीप सिंह कलेर ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक शरण देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की निंदा की है तथा कहा कि इससे पंजाब सरकार केंद्रीय एजेंसियों के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट से टकराव की स्थिति में आ गई है।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सरदार अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा, ‘‘ देश के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को केंद्रीय एजेंसी के चंगुल से बचने के लिए दूसरे राज्य में शरण लेनी पड़ी है’’। उन्होने कहा कि श्री भगवंत मान को यह स्पष्टीकरण देना होगा कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले में अपने बाॅस अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रोकने के लिए राज्य की मशीनरी और पंजाब पुलिस का उपयोग क्यों कर रहे हैं?

सरदार कलेर ने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि अगर वह पाक-साफ हैं तो वह लोगों को बताएं कि वह बार-बार प्रवर्तन निदेशालय से क्यों भाग रहे हैं तथा एजेंसी की पूछताछ के लिए खुद पेश क्यों नही हो रहे हैं। उन्होने कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि केजरीवाल शराब घोटाले में पूछताछ का सामना नही कर सकते क्योंकि वह इस घोटाले के असली सरगना हैं’’। उन्होने केजरीवाल से होशियारपुर में ‘विपासना’ सत्र में भाग लेने जैसे घटिया बहाने पेश करने से गुरेज करने के लिए कहते हुए कहा,‘‘ जब आप दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले में सलाखों के पीछे डाल दिए जाने के बाद आपको अलग-थलग होकर अपने कार्यों पर विचार करने का काफी समय मिलेगा’’।

अकाली दल के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साध रहे हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से शराब घोटाले में 338 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार से जुड़े पैसे के लेन-देन के सबूत पाए गए मिले हैं। उन्होने कहा, ‘‘ केजरीवाल को जांच में बाधा डालने के बजाय इससे सहयोग करना चाहिए’’।

यह कहते हुए कि नकली ‘देश भक्तों’ का पर्दाफाश हो गया है अकाली दल के लीगल सेल के अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान दोनों को चुनौती देने और यहां तक कि अपने विरोधियों को डराने के लिए राज्य मशीनरी का उपयोग करने और यहां तक कि उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का शौक है। उन्होने कहा, ‘‘ हालांकि जब बात उनकी आती है और उन्हे भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखाहै तो वे जांच एजेंसी का सामना करने से भाग रहे हैं’’। उन्होने कहा कि इसके ठीक विपरीत अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल और सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार की एजेंसियों की पूछताछ का साहसपूर्वक सामना किया, भले ही उन्हे झूठे मामलों में तलब किया गया था।

सरदार कलेर ने आम आदमी पार्टी से केजरीवाल के पंजाब में रहने के लिए हवाई जहाज में परिवहन लागत के साथ साथ उन्हे सुरक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली धनराशि के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होने कहा, ‘‘ केजरीवाल के होशियारपुर में प्रस्तावित दस दिवसीय प्रवास से पंजाबियों को किसी भी तरह से फायदा नही होगा और उन्हें इसका वित्तपोषण करने के लिए मजबूर नही किया जाना चाहिए’’।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal