चंडीगढ़: ऑल राउट टीम प्रदर्शन के चलते सैयद मुश्तका अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिक्किम को आठ विकेट से हराकर चंडीगढ़ ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मुम्बई के डॉ डीवाई पटिल युनिवर्सिटी ग्राउंड में खेले गये इस मैच में सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जोकि उनके लिये घातक साबित हुआ।
गेंदबाज संदीप शर्मा और मुरुगन अश्विन ने पहले 15 ओवर्स चंडीगढ़ का पलड़ा भारी रखा और मात्र 44 रनों पर सात खिलाड़ियों को आउट कर दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज पालजोर ने अंतिम ओवरों में 29 रन बनाकर टीम को काफी हर तक संकट से उबारने की कोशिश की जिससे की सिक्किम ने निरधारित बीस ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाये।
संदीप शर्मा (3/13) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि आकाश सूदन (2/9), भागमेंदर लठैड (2/12), और मुरुगन अश्विन (2/28) ने दो दो विकेट चटकाये।
रनों को पीछा करने उतरी चंडीगढ़ ने दिये लक्ष्य को अर्जुन आजाद (8) और शिवम भांबरी (33) के नुकसान पर 11वें ओवर में लक्ष्य को अर्जित कर लिया। कप्तान मनन वोहरा ने 36 जबकि भागमेंदर ने 11 रनों का योगदान दिया।
चंडीगढ़ का अगला मैच 19 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध है।