: चंडीगढ़ में 21 और 22 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि, 22 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के चलते शहर के कई रास्ते बंद रखे जाएंगे और ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे 22 दिसंबर को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक उत्तर मार्ग पर रजिन्द्रा पार्क, सेक्टर 2 और 3 के स्माल चौक से लेक लाइट पॉइंट, इसके अलावा विज्ञान पथ की तरफ हीरा सिंह चौक से गोल्फ टर्न और सुखना पथ पर एसजीजीएस लाइट पॉइंट से संत कबीर लाइट पॉइंट की तरफ जाने वाले रस्तों से न गुजरें।
वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ये रास्ते बंद रहेंगे। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।