चंडीगढ़: मेयर मीट में चंडीगढ़ के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सभी पूर्व मेयर ने भाग लिया, चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने बताया कि सर्वसम्मति से एक्स मेयर फोरम बनाने की सहमति बनी और इसके विधिवत गठन की प्रक्रिया जल्द कर ली जाएगी। यह फोरम साल में चार बार मिला करेगा व शहर के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया करेगा।
गौरतलब है कि सभी पूर्व मेयर ने चंडीगढ़ में इलेक्टेड बॉडी की पावर बढ़ाने पर जोर दिया ।
सभी का सर्वसम्मति से मानना था कि मेयर शहर का पहला सिटीजन है और चंडीगढ़ नगर निगम के पहले दिन से लेकर आज तक सभी मेयर ने अपने कार्यकाल में शहर के विकास व समस्याओं के समाधान में उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहे है व इस मौके पर सभी ने अपने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए।
इसीलिए आज एक मेयर फॉर्म का गठन किया गया है ताकि शहर के नगर निगम में इलेक्ट बॉडी मजबूत हो वह उन्हें शहर की समस्याओं व विकास में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने दी जाए ।
गौरतलब है कि कि मेयर के अनुरोध के बावजूद इस कार्यक्रम के लिए नगर निगम द्वारा फंड न जारी किए जाने पर सभी ने इसकी निंदा भी की ।