Follow us

14/03/2025 12:42 pm

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » दुनिया » <a href="https://dawnpunjab.com/cadets-of-chandigarh-defense-academy-started-the-7th-military-literature-festival-2023/" title="7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ : पहुंचे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स”>7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ : पहुंचे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स

7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ : पहुंचे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स

चंडीगढ़ :
आज चंडीगढ़ की सुखना झील पर 7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ हुआ। यह फेस्टिवल, पंजाब सरकार, पश्चिमी कमांड और चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ‘मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोशिएशन’ के द्वारा सांझे तौर पर आयोजित किया गया।

यह फेस्टिवल के विषय वर्ल्ड इन टरमायल के अधीन मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल 3 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर फेस्टिवल एसोसिएशन के चेयरमैन लैफ्टिनैंट जनरल टीएस शेरगिल्ल (सेवामुक्त), पूर्व जनरल वी पी मलिक , जनरल के जे सिंह उपस्थित रहे ।

कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधिवत उद्घाटन किया , लोकसभा एम पी मनीष तिवारी, लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश मेनन ने भी शिरकत की । फेस्टिवल मैं न सिर्फ भारत की सेवा के इतिहास बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वार, इसराइल- हमाश सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हुई ।

इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स को संबोधन करते हुये जनरल एच जे सिंह , ब्रिगेडियर जी सिंह ने कहा कि मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का मकसद सरहदों पर लडऩे वाले वीरों की बलिदान को याद करना है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगा कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि फ़ौजी योद्धाओं की तरफ से देश की सुरक्षा के लिए दिये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है और इतिहास इस बात का गवाह है कि यहाँ के योद्धाओं ने पंजाब को कभी लूटने नहीं दिया। भारत और ख़ास तौर पर पंजाब ने हमेशा जंग के मोर्चों पर बेमिसाल बहादुरी दिखाई है और देश के आत्म-सम्मान के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं।

उन्होंने नयी पीढ़ी के नौजवानों से अपील की कि वह फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए अपना कीमती योगदान ज़रूर डालें।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरूओं और योद्धाओं की धरती है। पंजाब के योद्धाओं ने हमेशा जुर्म का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि फ़ौजी जवान देश की रक्षा करते हैं तभी भारत देश का हरेक नागरिक सुख का जीवन बिता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी पंजाब की एनडीए की तीन टॉप अकैडमी में से एक है वह हर वर्ष पंजाब के युवाओं को एन डी ए का मार्ग प्रशस्त कराती है ।

उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी स्टूडेंट्स जो 2024 में दसवीं की परीक्षा पास कर रहे हैं ,एनडीए में दाखिले की तैयारी के लिए तुरन्त https://www.testseriesindia.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal