चंडीगढ़ :
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज पार्टी हाईकमान के आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत किया।
चुघ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा पंजाबियों के हितों की संरक्षक रही है, चाहे वह 1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषियों को सजा देने की बात हो या करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की।
इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने कई किसान समर्थक नीतियां पेश की हैं, जिनसे पंजाब में किसानों की स्थिती में काफी सुधार हुआ है। राज्य के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं ने भाजपा को पंजाब की अग्रणी पार्टियों में से एक बना दिया है और आने वाले चुनावों में पार्टी अपनी ताकत और प्रधानमंत्री के विजन को प्रदर्शित करते हुए लोकसभा की अधिकांश सीटें जीतेगी।
चुग ने केन्द्र सरकार के पंजाब के विकास के लिए दिए विभिन्न परियोजनाओं में दिए विकास कार्यों के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि पंजाब को नशा मुक्ति के पथ पर ले जाना हो , मेडिकल कॉलेज देने की बात हो या 1059 करोड़ रुपए के अमृत भारत स्टेशन हो , पंजाब में हाई वे का जाल बिछा हुआ है, जिससे यातायात के माध्यम में लोगों का जीवन आसान हुआ है।