Follow us

31/03/2025 6:20 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » भारत » होली के रंग बाला जी के संग: पचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 में किन्नर संग जुटे भगत

होली के रंग बाला जी के संग: पचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 में किन्नर संग जुटे भगत

चंडीगढ़ :

धर्मोपकारी बालाजी प्रचार मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के द्वारा अपना 15वां वार्षिक महोत्सव होली के रंग बालाजी के संग प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चंडीगढ़ के प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। जिसमें बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में वीना आंनद चैरिटेबल ट्रस्ट चण्डीगढ़ के आंनद परिवार से एवं श्री माता बाला सुंदरी मंदिर पेहवा के संस्थापक जनक राज सिंगला जी कीर्तन मे पहुचे। चंडीगढ़ की धार्मिक संस्थाओं  के सदस्यो ने यहां पर बाबा के चरणों में माथा टेका, किन्नर समाज के अधयक्ष रवीना गुरु एवं संगीता गुरु ने भी बाबा के दरबार में आकर के माथा टेका और बाबा से आशीर्वाद लिया।

भजन गायक के रूप में पटियाला के बहुत ही मधुर आवाज के मालिक श्री विशाल शैली जी ने भजनों को गाकर सभी भक्तों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या का आयोजन श्री बालाजी प्रचार मंडल के द्वारा किया गया था जिसकी शुरुआत श्री बालाजी प्रचार मंडल के द्वारा ही सबसे पहले हनुमान चालीसा, संकट मोचन और उसके बाद कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आनो है, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेगे राम आयेंगे, भजन के माध्यम से श्री बाला जी महाराज को ज्योत के रूप मे कीर्तन मे आमंत्रित किया गया।

उसके बाद भजनों को रंगारंग रूप देते हुए गायक विशाल शैली जी ने कीर्तन को भगवान श्रीराम जी के भजन से आरंभ करते हुए चलो चलो सब अयोध्या चलेगे, दर्दे दिल की दवा दीजिए,दिल मेरा आपका घर हुआ मेरे बाबा,मेरे घर खाटू वाला आएगा,बना के बिगाड़ा रे नसीबा,मेरा बाबा बुलावे खाटू मे मनै जाना पड़ेगा,भजनों के माध्यम से सभी भक्तों को नाचने और गाने पर मजबूर कर दिया।

संगत के लिए भंडारे का आयोजन किया गया । बाबा के 60 फुट दरबार को बहुत ही सुंदर फूलों से सजाया हुआ था। जहां पर 2 क्विंटल फूलों की होली भक्तों ने बाबा के साथ मिलकर खेली,  जिसमें सभी लोग भक्ति रस में रंगे हुए थे।

कीर्तन के समापन से सभी सदस्यो ने बाबा की आरती की तत्पश्चात भक्तो को फल ओर मिठाई के प्रसाद का वितरण किया गया।

बालाजी प्रचार मंडल की कार्यकारणी वरिष्ठ उपप्रधान श्री सुनील अरोड़ा, उपप्रधान रजनेश चन्द्र, सैकटरी पिंका पराशर, कैशियर राज कुमार गर्ग, प्रैस सचिव राज मोहन ढल, सचिव शैलेन्द्र शर्मा, संदीप कम्बोज, सुभाष गलहोत्रा, सुमित अग्रवाल इस अवसर पर उपस्थित थे,ओर सभी सदस्यो ने सभी भक्तो का इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी शहर वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket

Rashifal