Follow us

22/11/2024 1:27 am

Search
Close this search box.
Home » News in Hindi » पंजाब » सीनियर सिटीजंस को दस फीसदी ब्याज दे बैंक

सीनियर सिटीजंस को दस फीसदी ब्याज दे बैंक

समाजसेवी अशोक भंडारी ने उठाया मीटिंग में मुद्दा

पंचकूला:

सीनियर सिटीजंस को बैंक द्वारा दस फीसदी ब्याज दिया जाना चाहिए। ये मुद्दा सीनियर सिटीजंस की जिमखाना क्लब में हुई एक मीटिंग के दौरान समाजसेवी और सीनियर सिटीजंस काउंसिल में प्रेसिडेंट पद का चुनाव लड़ रहे अशोक भंडारी ने उठाया।

उन्होंने कहा कि खासतौर से असंगठित क्षेत्र से आने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए आमदनी का एकमात्र जरिया बैंक का ब्याज होता है। वो जीवनभर की कमाई बैंक में जमा करवा देते हैं। ऐसी स्थिति में बैंक का सात फीसदी ब्याज उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है। 

अशोक भंडारी ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बड़ी परेशानी  हेल्थ की होती है है। आर्थिक रूप से विपन्न लोगो के लिए सरकार को फ्री मेडिकल सेवा देनी चाहिए। उन्होंने कहा की सीनियर सिटीजंस को दवाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। जिससे किसी को कोई हेल्थ इश्यू न आए। 

डॉ. जीएस चहल ने कहा कि टीम ने सीनियर सिटीजंस के लिए कंप्यूटर लैब बनवाने का निर्णय लिया है। जिसके माध्यम से सीनियर सिटीजंस को कंप्यूटर की ट्रेनिंग भी दी जा सके और वरिष्ठ नागरिक काउंसिल परिसर में बैठकर काम भी कर सकें। इसका दोतरफ़ा लाभ होगा। इसके माध्यम से सीनियर सिटीजंस ज़्यादा से ज़्यादा समय यहाँ बिता सकेंगे और व्यस्त भी रह सकेंगे। 

अविनाश चंद्र मेहता ने कहा कि पंचकूला में काफ़ी बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके बच्चे बाहर रहते हैं और वह यहाँ अकेले रहते हैं। इनकी पहचान करके प्रयास किया जाएगा। कि उनके साथ काउंसिल की एक ख़ास टीम का कम्युनिकेशन लगातार बनाया जाए। इसके साथ ही ऐसे बुजुर्गों की समस्याओं का हल भी करवाया जाएगा। 

सूरज प्रकाश विज ने कहा कि प्रयास होगा की सीनियर सिटीजंस का हेल्थ चेकअप करवाया जाए। 

विजय कुमार सचदेवा ने कहा कि टीम ओपीडी की सेवाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास में हैं। जिसके लिए ओपीडी में व्हील चेयर, स्ट्रेचर के साथ ही अन्य सेवाओं को जोड़ा जाएगा। लैब को लगातार चलाया जा सकेगा। इसके साथ ही सीनियर सिटीजंस का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाएगा और हेल्थ चेकअप कैंप आदि का आयोजन भी किया जाएगा।

dawn punjab
Author: dawn punjab

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS