चंडीगढ़ : हरियाणा मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार अमित आर्य को केंद्र के सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार नियुक्त किया गया है। वे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में मंत्रालय के सलाहकार के रूप में काम देखेंगे। अमित आर्य हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 9 साल तक मीडिया सलाहकार रहे, सितंबर में उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
अमित आर्य ने हरियाणा मे रहते पत्रकारों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू करवाई, के हर ज़िले में मीडिया सेंटर खुलवाए। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, डिजिटल एवं सिनेमा पालिसी सहित
पत्रकारों के हित मे कई काम किए। इससे पूर्व अमित आर्य ने दिल्ली, हिमाचल और हरियाणा में विभिन्न चैनल्स और अख़बारों में कई वर्ष तक पत्रकारिता की। उन्होने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की और छात्रसंघ के सचिव भी रहे हैं।